Today Breaking News

Ghazipur: नगरपालिका की सफाई व्यवस्था देख नाराज हुए अपर आयुक्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां में वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह ने शनिवार को तहसील, ब्लाक व नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। नपा की सफाई व्यवस्था को देख काफी नाराज हो गए। तैनात सफाई कर्मियों की संख्या पूछने पर अधिशासी अधिकारी नहीं बता पाए। एसडीएम ने नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा तहसील की सफाई नहीं किए जाने की शिकायत अपर आयुक्त से की। इस पर उन्होंने तहसील के लिए 10 सफाई कर्मचारियों को लगाने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया।

अपर आयुक्त ने सर्वप्रथम तहसील कार्यालय पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के वार्षिक रिपोर्ट की जांच की। इसके बाद वह एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह व तहसीलदार आलोक कुमार के साथ खंड विकास कार्यालय पहुंचे और वहां बीडीओ हरिनारायण से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। अपर आयुक्त ने नगरपालिका कार्यालय मे नगर पालिका के आय-व्यय और कर्मचारियों को वेतन दिए जाने की जानकारी ली। इस दौरान अपर आयुक्त ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मो. अब्दुल सब्बुर से नपा में तैनात सफाई कर्मचारियों की संख्या के बारे में पूछा तो वह संख्या नहीं बता सके। इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की साथ ही नपा की सफाई व्यवस्था देख कर खिन्न हो गए और कहा कि नपा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो पालिका की लापरवाही को दर्शाता है। तहसीलदार आलोक कुमार समेत नपा अधिकारी मौजूद थे।

'