Today Breaking News

Ghazipur: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बने 250 केंद्र, मांगी आपत्तियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सूची जारी कर दी गई है। जनपद में 250 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में डीआईओएस विभाग जुट गया है। वहीं परीक्षा केंद्र को लेकर जिन विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो को आपत्ति देनी होगी। उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य 30 जनवरी तक डीआईओएस विभाग में आपत्ति दे सकते है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 250 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इसमें राजकीय के आठ, वित्तपोषित 81 व स्ववित्तपोषित 161 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। परीक्षा कराने को लेकर विभाग की ओर से तैयारिया शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य बिंदुओं पर जांच भी कराई जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में एक लाख 77 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 91 हजार 496 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 86 हजार 282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बीते 2020 परीक्षा से इस वर्ष 175 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


परीक्षा केंद्र के लिए 30 तक दे सकते हैं आपत्ति

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 30 जनवरी तक प्रधानाचार्य व प्रबंधक तक आपत्ति विभाग में दी जा सकती है। जिसके आधार पर परीक्षा केद्र के लिए विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में विभाग जुट गया है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 250 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। वहीं परीक्षा केंद्र को लेकर जिन विद्यालयों की ओर से आपत्ति देनी होगी, वह विद्यालय 30 जनवरी तक विभाग में आपत्ति दे सकते है। इसके बाद आपत्ति देने वालो पर विचार नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए बने की केंद्रों की सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। -डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक-"

'