आजम खान के पिता के नाम पर बने पार्क का योगी सरकार ने बदला नाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के पिता के नाम पर बने एक पार्क का राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नाम बदल दिया है। अब यह पार्क देश के पहले शिक्षा मंत्री के नाम से जाना जाएगा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका लोकार्पण करेंगे।
सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने रामपुर में अपने घर के पास इस पार्क को बनवाया था। अपने पिता मुम्ताज खान के नाम पर आजम ने इस पार्क का नामकरण किया। हालांकि बनने के साथ ही यह पार्क विवादों में आ गया। पहले इसके दरवाजे आम जनता के लिए बंद होते थे। 2017 में योगी सरकार के आने के बाद आम लोगों के लिए भी पार्क को खोल दिया गया था।
रामपुर में स्थित मुम्ताज पार्क को अब अबुल कलाम आजाद पार्क के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे। राज्य की बीजेपी सरकार ने अब उन्हीं के नाम पर इसका नामकरण करने का फैसला कर लिया है। कल केंद्रीय अल्पसंख्य मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका लोकार्पण करेंगे।