मुख्तार अंसारी के करीबी का अवैध निर्माण गिराने का काम जारी, भारी फोर्स संग प्रशासन मौजूद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्र का रजदेपुर देहाती, चंदन नगर स्थित अवैध निर्माण रविवार की अल सुबह जिला प्रशासन ने गिराना शुरू कर दिया। इसमें चार पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। मौके पर दोनों तरफ से रास्ते को बंद कर दिया गया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पूरी कार्रवाई सदर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार की देखरेख में चल रही है। प्रशासन की यह कार्रवाई मुख्तार गैंग आईएस-91 पर एक और बड़ी चोट है।
बिना मास्टर प्लान के सात मंजिल का भवन अभी कुछ वर्ष पहले ही बनाया गया था। हालांकि अभी फिनिशिंग का काम बाकी था।
जांच-पड़ताल के बाद इसे गिराने का आदेश पिछले 12 नवंबर को ही सदर एसडीएम कोर्ट ने दिया था लेकिन मालिकान ने इस आदेश को डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गठित बोर्ड के सामने चुनौती दी थी, जिसे शनिवार को बोर्ड ने खारिज कर दिया। अपील के खारिज होने के बाद ही प्रशासन इसे गिराने की तैयारी में लग गया। फिलहाल मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लगी हुई है। डा. मो. आजम के शम्मै हुसैनी हास्पिटल व मुख्तार अंसारी के गजल होटल के बाद अवैध निर्माण गिराने की प्रशासन की यह तीसरी कार्रवाई है। लोगों में चर्चा है कि प्रशासन का अगला निशाना अब कौन सा अवैध निर्माण होगा।