ग़ाज़ीपुर में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, सूर्य देव से भी राहत नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है। शुक्रवार को बर्फीली हवाओं के आगे धूप भी बेअसर रही। गलन बढ़ने से लोग दिनभर ठिठुरते दिखे। मंगलवार आधी रात बाद बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन में धूप तेज होने के बाद भी गलन से राहत नही मिल रही है। जिस तरह नम पछुआ हवाओं का दबाव बना है उससे आने वाले दिनों में अभी ठंड बढ़ने के आसार है।
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ही मैदानी भागों में मौसम ने करवट ली है। रुक-रुक कर बूंदाबांदी और हल्की बारिश के बाद से तापमान में भी तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले 4 दिनों में अधिकतम तापमान जहां 6 डिग्री कम हो गया वहीं न्यूनतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना है।
धूप तो है लेकिन करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से नम हवा चलने से गलन बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा अधिक पड़ने की संभावना है और गलन भी बढ़ेगी।