सावधान! गुरुवार से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, बहुत ख़राब हो रही ग़ाज़ीपुर की हवा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार तापमान बढ़ने से यूपी के कई जिलों में मौसम गरम हो गया था. अब मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले तीन-चार दिनों के अंदर उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है. भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इससे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से अचानक ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तराखंड में होने वाली बर्फ़बारी से यूपी में ठंड बढ़ेगी. पहाड़ों से आने वाली तेज ठंडी हवाओं से उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदलने के आसार हैं. वैसे राजधानी लखनऊ में रातें बेहद ठंडी और दिन बेहद सुहावना हो रहा है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसकी वजह पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं होंगी.
बहुत ख़राब रही ग़ाज़ीपुर की हवा
ग़ाज़ीपुर की हवा मंगलवार को भी बहुत ख़राब रही. इस दौरान एक्यूआई 387 रहा. आज की हवा का एक्यूआई 350 है. वहीं, वायु प्रदूषण बढ़ने से यूपी प्रदूषण बोर्ड या जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी अलर्ट भी नहीं जारी किया गया है.