एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, ग़ाज़ीपुर समेत 6 जिलों के डीएसपी बदले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस में तबादलों का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में कुछ दिनों पूर्व ही दर्जनों आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए थे। आज पुलिस मुख्यालय की तरफ से 6 डीएसपी के तबादले के आदेश हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में 6 उपाधीक्षकों के तबादले,अशोक कुमार शुक्ला DSP गोरखपुर,जगतराम DSP गोरखपुर बनाए गए,राम मोहन शर्मा DSP मथुरा बनाए गए,जगदीश कालीरमन DSP वाराणसी बने,विनय कुमार गौतम DSP मुजफ्फरनगर,संतोष कुमार सिंह DSP प्रयागराज बने।
उत्तर प्रदेश में 6 उपाधीक्षकों के तबादले,अशोक कुमार शुक्ला DSP गोरखपुर,जगतराम DSP गोरखपुर बनाए गए,राम मोहन शर्मा DSP मथुरा बनाए गए,जगदीश कालीरमन DSP वाराणसी बने,विनय कुमार गौतम DSP मुजफ्फरनगर,संतोष कुमार सिंह DSP प्रयागराज बने।@Uppolice #ghazipur @ghazipurpolice pic.twitter.com/U0x5s7wTEs
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) December 9, 2020