Today Breaking News

Ghazipur: दुष्कर्म के बाद दलित किशोरी की हत्या, घर से दो मीटर दूर खेत में मिला शव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव में दलित किशोरी की रविवार की सुबह खेत में दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग छह बजे किशोरी घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में शौच के लिए गई। एक घंटे के बाद भी वापस न लौटने पर मां खोजते हुए खेत में पहुंची तो उसका शव कटे धान के खेत में देख होश उड़ गए। 

गले में चाकू से वार था और खेत में खून पड़ा हुआ था। चीख पुकार सुनकर गांव के और लोग पहुंच गए। मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और घर के लोगों को समझाने के बाद लाश को कब्जे में लिया। लगभग 3घंटे बाद चक्काजाम समाप्त कराया। पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी जखनिया से बात कर अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग तथा परिजनों को जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल भेजने एवं कठोर से कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया कि जिले की सभी टीमें लगा दी गई है ।

आनन फानन बहरियाबाद बाजार स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गये जहां चिकित्सक ने  मृत घोषित कर दिया। जहां से पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। और इंटर की छात्रा थी। इधर पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर आगे की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर मृतका की टूटी चूड़ी व हेयरबैंड बिखरा पड़ा मिला। सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर मृतका की लाश रख कर चक्का जाम कर दिया है । मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और घर के लोगों को समझाने के बाद लाश को कब्जे में लिया। लगभग 3घंटे बाद चक्काजाम समाप्त कराया।

'