Today Breaking News

Ghazipur: अतुल्य गंगा मूंडमाल परिक्रमा पर निकली टीम ने गाजीपुर में गंगा जल का लिया नमूना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अतुल्य गंगा मूंडमाल परिक्रमा पर निकली 25 सदस्यीय टीम बुधवार को स्थानीय नगर में पहुंची। नगर में रुककर टीम ने गंगा प्रदूषण का माप किया और जांच के लिए गंगा जल का नमूना लिया। टीम नगर से फुलवारी, देवचंदपुर, जेवल होते हुए रामपुर मांझा पहुंची और रात्रि विश्राम किया। इस दौरान लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया गया। टीम गुरुवार को जिला मुख्यालय के लिए रवाना होगी।

अतुल्य गंगा मूंडमाल परिक्रमा टीम का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट हेम लोहिमी के साथ टीम थाना के पीछे वाले रास्ते से होते हुए पूरब बाजार स्थित बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर रुकी और गंगा प्रदूषण का मापन किया। साथ ही जांच के लिए गंगा जल लिया। यहां से रौजाद्वार, तड़बना होते हुए फुलवारी पहुंची। देवचंदपुर, जेवल होते हुए टीम रामपुर मांझा में पहुंच गई। लेफ्टिनेंट हेम लोहिमी ने बताया कि यात्रा प्रयागराज के समुद्रकूप से चली है। वाराणसी होकर कैथी में पहुंचकर मंगलवार को रुकने के बाद आज खरौना, कुसहीं, शादीभादी, पटना, जौहरगंज होकर नगर में पहुंची। रात्रि विश्राम रामपुर मांझा में करने के बाद गाजीपुर निकलेंगे।


जानकारी दी कि यात्रा का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, प्रदूषण मापन करना और नमामि गंगे के लोगों को गंगा प्रदूषण की सही जानकारी देना है। यात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर गंगा किनारे पौधरोपण किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह बरगद, पीपल, गूलर आदि के बीज भी छिड़के जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा पूरी होने के बाद एक एप बनाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस पर गंगा से जुड़ी बातों को आसानी से रख सकता है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। यात्रा गंगासागर पहुंचने के बाद गंगा गोमुख की परिक्रमा करेगी।


कोई पर्वतारोही तो कोई तैराक

परिक्रमा में शामिल सभी लोगों की अपनी विशेषता है। कर्नल गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केश्वर, गुजरात के हीरन भाई पटेल, पूना से कर्नल आरपी पांडेय, सातों महादीपों की यात्रा करने वाली पंजाब से इंदु, कानपुर से रोहित उमराव, हापुड़ से रोहित जाट, सगुन त्यागी, पर्वतारोही केशव ङ्क्षसह कुर्ती, राष्ट्रीय तैराक बादल कुमार आदि थे।

'