Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में वरासत दर्ज करने के लिए 15 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वरासत अभियान को समयबद्ध संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वरासत के सम्बन्ध में एक हेल्पलाइन बनाई जाए, इसके अलावा एक ई-मेल आईडी भी जारी की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के बाद शासन स्तर से जिलों में टीम भेजकर यह पुष्टि भी की जाए कि कहीं निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण खतौनियों में दर्ज होने से शेष तो नहीं है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील दिवस तथा थाना दिवस का आयोजन पूरी संवेदनशीलता से करते हुए जन समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ज्ञातव्य है कि विशेष वरासत अभियान 15 दिसम्बर से 15 फरवरी तक संचालित किया जा रहा है।

'