सपा प्रदेशभर में आज गांव-गांव में लगाएगी चौपाल - अखिलेश यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है। भाजपा सरकार ने किसानों से किया अपना एक भी वादा तो निभाया नहीं उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कारपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है।
उन्होंने कहा इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी 25 दिसम्बर को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित करेगी। समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है। वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। समाजवादी पार्टी किसान घेरा कार्यक्रम के जरिए किसानों तक अपना समर्थन पहुंचाने के साथ समाजवादी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे।
घेरा बना कर अलाव के साथ लगेगी चौपाल
अखिलेश ने कहा कि किसान घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता गांवों में घेरा बनाकर अलाव के साथ चौपाल में किसानों से बातचीत करेंगे। उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनके संघर्ष में सहयोगी होने का भरोसा दिलाएंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया नेता विरोधीदल विधानसभा राम गोविंद चौधरी बलिया में, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम लखनऊ में, सांसदों में शफीकुर्रहमान बर्क मुरादाबाद में, एसटी हसन मुरादाबाद में देहात में, चन्द्रपाल सिंह यादव झांसी, विशम्भर प्रसाद निषाद फतेहपुर में व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं के एक गांव में में शिरकत करेंगे। पार्टी के 132 जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी प्रदेश भर के एक-एक गांव में चौपाल लगाएंगे।