Ghazipur: विधायक वीरेंद्र यादव सहित सपा के सभी बड़े नेता हुए नजरबंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. किसान पदयात्रा को देखते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक डा. वीरेंद्र यादव सहित बड़े नेताओ को उनके घर में ही प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। इस संदर्भ् में विधायक वीरेंद्र यादव ने मोबाइल से वार्ता के दौरान बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में सभी विधानसभाओ में आज किसानो के समर्थन में पदयात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम था।
लेकिन प्रशासन ने सुबह ही सपा के सभी बड़े नेताओ को घर में नजरबंद कर दिया है। उन्होने बताया कि यह लोकतंत्र की हत्या है, आने वाले चुनाव में इस जबाब जनता और किसान देंगे। सुबह साढे सात बजे विधायक वीरेंद्र यादव के आवास जैतपुरा में शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा पहुंच गये और घर के चारो तरफ से नाकेबंदी कर दी। इसके लिए एसडीएम सदर व सीओ सिटी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधानसभा सदर अध्यक्ष तहसीन अहमद सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष, सत्या यादव, को नंजरबंद करने की सूचना मिली है। एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सपा के नेताओ को घर में ही नजरबंद किया है।