शिवपाल बोले-सपा से गठबंधन को लेकर नहीं हुई बातचीत, ओवैसी चाहेंगे तो जरूर करेंगे एलांयस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर हमारी किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। शिवपाल सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी अगर गठबंधन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। जितनी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, हम उन सभी पार्टियों से बात करेंगे।
पीएसपी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव सोमवार को एक समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में जितने भी ग्राम सभाओं में चुनाव होता है, उसमें हमारी पार्टी न्यूट्रल रहती है। जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में हम जरूर हिस्सा लेते हैं।
केंद्र बहुमत के बल पर मनमानी कर रहा है
शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के साथ है। कृषि बिल से किसानों की खेती पर खतरा मंडरा रहा है। किसानों का उत्पीड़न और शोषण भी हो रहा है। इसका सीधा फायदा पूंजीपतियों को होने वाला है। केंद्र सरकार बहुमत के बल पर मनमानी कर रही है। किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है और सरकार उनकी सुन नहीं रही है। आने वाले चुनाव में यही किसान इनको सबक सिखाएंगे।
आगामी चुनावों के लिए पार्टी तैयार
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हमारा संगठन मजबूती के साथ तैयार हो रहा है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी के नेतृत्व में पांच-पांच गांवों में पार्टी कार्यकर्ता जनसंपर्क व चौपाल लगाएंगे। युवाओं और किसानों को जोड़ने का काम करेंगे।