Today Breaking News

Ghazipur: सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना खरौना में वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर बस के धक्के से घायल युवक को एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। आजकल जहां लोग सड़क पर दुर्घटना में घायलों को देखकर सेल्फी और फोटो खींचने लगते है वहीं एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह के मानवता की चर्चा खूब हो रही है। 

Ghazipur: सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह

मऊ जिले के सरायलखंसी थाना के अमरहट गांव निवासी चालीस वर्षीय शिवकुमार यादव पुत्र रामबचन अपने बाइक से वाराणसी जा रहा था। गोमती पुल के पास खरौना में उसे बस से धक्का लग गया। घायल युवक उछलकर दूर जा गिरा और सर में गहरा चोट लग गया। अवकाश पर अपने घर जा रहे सदर उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मानवता दिखाते हुए खुद लहूलुहान युवक को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां शिवकुमार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

'