Today Breaking News

Samsung Galaxy M12 जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले कई हफ्तों से Samsung Galaxy M12 को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। अब गैलेक्सी एम सीरीज के इस मिड-रेंज हैंडसेट को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) पर लिस्ट किया गया है। FCC सर्टिफिकेशन से आने वाले गैलेक्सी एम12 की बैटरी क्षमता का खुलासा हुआ है।


सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 7000mAh बैटरी दी गई है। हालांकि, FCC लिस्टिंग में इससे अलग जानकारी है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी एम12 में EB-BM207ABY बैटरी है यानी फोन में 6000mAh बैटरी होने का दावा है।

पिछले हफ्ते गैलेक्सी एम12 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि फोन में सैमसंग एक्सीनॉस 850 चिपसेट दिया जाएगा। लिस्टिंग से गैलेक्सी एम12 में 3B रैम व ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की भी जानकारी मिली है।


बता दें कि गैलेक्सी एम12 को अभी तक ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS), ब्लूटूथ SIG और वाई-फाई अलायंस से अप्रूवल मिल चुका है। गैलेक्सी एम12 का मॉडल नंबर SM-M127F/DS है। ऐसी खबरें हैं कि इसे कुछ बाजारों में सैमसंग गैलेक्सी F12 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। एफ12 का मॉडल नंबर SM-F127G है।

फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट

गैलेक्सी एम12 के CAD रेंडर्स को भी पिछले महीने देखा गया था। तब फोन में 6.5 इंच इनफिनिटी वी-नॉच डिस्प्ले होने की जानकारी सामने आई थी। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.9 x 75.9 x 8.9 मिलीमीटर हो सकता है। एम12 के बैक पैनल पर एक यूनिक ड्यूल-टेक्स्चर डिजाइन दी जाएगी। फोन के रियर पर एक स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 4 लेंस स्थइत होंगे। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। हैंडसेट में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।


सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन के आने की पुष्टि नहीं की। अब जबकि फोन को कई सारे सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं तो उम्मीद है कि एम12 को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

'