जेल वार्डर परीक्षा में नकल कराने में कॉलेज प्रबंधक के रिश्तेदार सहित कक्ष नियंत्रक गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. फायरमैन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर की परीक्षा में नकल कराने में शनिवार को चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनमें परीक्षा केंद्र प्रबंधक के दो भतीजे, एक परीक्षा कक्ष नियंत्रक और एक अभ्यर्थी हैं। इन सभी की गिरफ्तारी रोहनियां के मनियारी स्थित शिवम इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र से हुई है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि चारों से नकल करने के लिए दी गई पर्ची, मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनसे गिरोह के सरगना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
शिवम इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की फोटो के लिए किसी दलाल ने कॉलेज प्रबंधक फूलचंद प्रसाद के भतीजों- शैलेंद्र और कुलदीप से 60 हजार रुपये में सौदा तय किया था। इसी केन्द्र पर उक्त दलाल का एक कंडीडेट मऊ में मोहम्मदाबाद के पुट्टूपुर निवासी गोविंद राजभर भी परीक्षा दे रहा था। उक्त दलाल के कहने पर दोनों ने पहले प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर भेजी, फिर गोविंद को नकल कराने के लिए आधा-अधूरा हल किया हुआ प्रश्नपत्र दिया। आधे घंटे बाद फिर कक्ष नियंत्रक रोहनिया के रोहित सिंह के जरिये पर्ची पहुंचने के दौरान पकड़ लिए गये। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। कॉलेज के बाहर और भीतर के सीसीटीवी फुटेज निकलवाये गये। शैलेंद्र, कुलदीप, गोविंद राजभर और रोहित सिंह को हिरासत में लिया गया है।