Ghazipur: पहले पिलाई थी दारू फिर ले ली जान, चार हत्यारोपी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नन्दगंज थाना पुलिस ने हत्या मामले में चार अभियुक्तों अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव, प्रिन्स यादव पुत्र जवाहर यादव नि0 सौरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, उदल कुमार पुत्र राजकुमार नि0 कटघरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर और मुलायम सिंह यादव पुत्र घूरा सिंह यादव नि0 सौरम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि थानाध्यक्ष नन्दगंज टीम के साथ सहेड़ी क्रासिंग पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सिसौड़ा में नदी के किनारे मिली लाश से सम्बन्धित अभियुक्तगण जिनकी तलाश की जा रही है, कही भागने की फिराक में धरवां चट्टी पर मौजूद हैं। आनन फानन धरवां चट्टी पर पहुँचकर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 316/2020 धारा 302,201,34 भादवि के प्रकाश में आये अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि करण्डा थाना क्षेत्र निवासी मृतक अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था। अभियुक्तों की मृतक से पुरानी रंजिश थी। जिसको लेकर वारदात के दिन अभियुक्तों ने पहले उसे दारू पिलाई फिर मारपीट कर मौत के घाट उतार डाला था।