मऊ में खड़े ट्रक में अर्टिगा कार घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे खड़े ट्रक में एक अर्टिगा कार घुस गई। रानीपुर थाना क्षेत्र के करजौली मोड़ पर हुए इस हदासे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे में एक की हालात गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से जख्मी को फातिमा हॉस्पिटल ले जाया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार मऊ के मनीष तानवानी की है। मरने वाले दोनों लोग शहर कोतवाली के निजामुद्दीनपुरा निवासी हैं। ट्रक से टक्कर होने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। खुरहट पुलिस चौकी मौके पर पहुचकर कार को जेसीबी से हटवाया और विधिक कार्रवाई शुरू करने के साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया।