Today Breaking News

पीएम आवास योजना में बड़ा खेल, कई लोगों को एक से ज्यादा बार दिया लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में आजमगढ़ में बड़ा खेल सामने आया है। यहां कुछ लोगों को एक से ज्यादा बार पीएम आवास का लाभ दे दिया गया। प्रथम दृष्टया इसके लिए सेक्रेटरी को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद से खलबली मची है। इस योजना को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकारें लगातार अपनी पीठ थपथपाती रहती हैं। फिलहाल एक ब्लाक में ही आधा दर्जन लोगों को दो बार योजना का लाभ देने की बात सामने आने से अन्य ब्लाकों में भी जांच की संभावना बन रही है। 

डीपीआरओ लालजी दूबे बताया कि 11 ज़ून 2020 को ठेकमा ब्लाक के मुडहर गांव में स्थलीय निरीक्षण में रेशमा पत्नी चोलई, कितानु पत्नी लुटावन, रामधनी पुत्र रघुनाथ, जियालाल पुत्र मूलचन्द्र, राजनारायन पुत्र सुक्खू को दो बार पीएम आवास का लाभ देने के मामले का पता चला। इस पर सेक्रेटरी गुलाबचंद शर्मा से 22 जून 2020 को स्पष्टीकरण मांगा गया। लेकिन वह अपना स्पष्टीकरण नही दे सका। इसके बाद 24 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कारण नोटिस जारी होने के बाद सेक्रेटरी गुलाबचंद शर्मा ने अपना स्पष्टीकरण संतोषजनक न देने पर दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुहम्मदपुर ब्लाक से सम्बंद्व कर दिया गया है। 


निलंबित सेक्रेटरी को मुहम्मदपुर ब्लाक से सम्बद्व किया गया है। वही इसकी जांच के लिए रानी की सराय के सहायक विकास अधिकारी  पंचायत को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए दो सप्ताह के अंदर आरोप पत्र गठित करते नियमानुसार जांच कार्रवाई कराते हुए अंतिम जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

'