Ghazipur: 69000 शिक्षक भर्ती में 8000 पिछड़ों का हिस्सा जो लूटा गया है- ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीयसमाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में आठ हजार पिछड़ों का हिस्सा जो लूटा गया है उसके खिलाफ बोलने की किसी भी बैकवर्ड नेता में हिम्मत नही है।
वर्तमान समय में देश और प्रदेश के पिछड़े समाज के नेता ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साध रहे हैं। उन्होने बताया कि पिछड़े समाज के लोडर नेता वंचित दलितों और अल्पसंख्यकों का हिस्सा लुटाने में परेशान हैं, वहीं हम पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और दलित समाज के नेताओं को इकट्ठा कर के गरीब, कमजोर लोगों को हक हिस्सा और सम्मान दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी ही भागीदारी। श्री राजभर ने कहा कि गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, क्षत्रपति साहूजी महाराज, सावित्री बाई फुले, महाराज सुहेलदेव, डा. अम्बेडकर के रास्ते पर चलकर समता, स्वतंत्रता और वंधुत्व, न्याय दिलाना चाहते है। इसी का कुछ साथी विरोध कर रहे हैं।