Ghazipur: नोडल अधिकारी ने ली कोरोना वैक्सीन के रख रखाव की जानकारी, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद नोडल अधिकारी समीर वर्मा सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने सायं काल में 28 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में संचालित धान क्रय केन्द्रो, गन्ना क्रय केन्दों, गोशालाओं, कोविड-19 एवं उसके वैक्सीन के रख रखाव, किसानों की समस्याओं, सिंचाई एवं नहारो में पानी की उपलब्धता, विद्युत की उपलब्धता, वरासत से सम्बन्धित, जनशिकायतों का निस्तारण एवं पुरानी फाइलो के रख रखाव, स्वच्छ पेयजल कार्यक्रम, संचारी रोग के रोक-थाम की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन, एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओ, तथा कराये जा रहे अन्य कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। धान क्रय की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष -2020-21 के अन्तर्गत धान खरीद 15 अक्टूवर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक चलेगा। जनपद में कुल 132 धान क्रय केन्द्रो को स्थापित किया गया है।
इस वर्ष जनपद के लिए कुल 200000 मी0 टन का लक्ष्य आवंटित हुआ जिसमें से जिलाधिकारी महोदय द्वारा काफी प्रयास के उपरान्त संस्थावार खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष खाद्य विभाग एवं पंजीकृत सहकारी समिति एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी द्वारा 34 क्रय केन्द्र पर 3810.64 की खरीदारी की, पी0सी0एफ द्वारा 10 क्रय केन्द्र पर 2789.080, यूपी स्टेट एग्रो एवं एवं एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी 30 क्रय केन्द्रो पर 16108.395, पी0सी0यू0 पर 10043.897, एन0सी0सी0एस0 द्वारा 23640.941, यू0पी0एस0एस पर 1575.59, मण्डी समिति द्वारा 2219.72 एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा 303.80 कुल मिलाकर 16372 किसानो से लक्ष्य के सापेक्ष 94786.063 मी0 टन धान की खरीदारी की गयी 77874.406 मी0 टन धान का प्रेषण मिलों को कर दिया गया है। इसी क्रम में गन्ना के दो क्रय केन्द्र संचालित किये गये है जिसमें मटेहूं व फकराबाद में तौल कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उन्होने गौशाला/पशु आश्रय केन्द्रो के बाबत जानकारी ली जिसमें बताया गया कि गोवशं की संख्या ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तथा नर व मादा को मिलाकर 2483 है जिसमें टैग किय गये गोवंश की संख्या 2343 है।
नोडल अधिकारी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जनपद मे कराये जा रहे स्वैब टेस्ट की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिये । कोविड-19 के वैक्सीन के रख-रखाव एवं पूर्व से की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होने विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मर की उपलव्धता एव रोस्टर के अनुसार विजली कीे आपूर्ति कीे जानकारी ली। गोआश्रय केन्द्रो की समीक्षा के दौरान उन्होने पशुओं को चारा की उपलब्धता, ठण्ड से बचाव तथा उनके टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली, तथा सख्त निर्देश दिया कि ठण्ड के चलते कोई पशु की मृत्यु न होने पाये इसका विशेष ध्यान दिया जाय। सचिव महोदय ने जनपद मे कानून व्यवस्था एवं इस सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली।
शीत लहर एवं ठण्ड को देखते हुए उन्होने कम्बल वितरण, अलाव, रैन बसेरा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली तथा रैन बसेरा में लोगो का कोविड-19 के जॉच की व्यवस्था करने का कहा। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा के0के0 वर्मा, डी.पी.सिन्हा, अधिशासी अभियंता विद्युत ,अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी,उपस्थित थे।