Today Breaking News

भारत बंद पर बोले सीएम योगी- किसी भी दशा में शांति-व्यवस्था से समझौता नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में कानून और शांति-व्यवस्था से समझौता न किया जाए। वह सोमवार को देर शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित और उनके कल्याण की दिशा में लगातार काम कर रही है। मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद से किसान दिग्भ्रमित न हों। अधिकारी स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों के प्रावधानों से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करें।


यूपी में जबरन दुकानें बंद करवाई तो होगी कार्रवाई

प्रदेश सरकार ने दो टूक कहा है कि मंगलवार को जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों की पुलिस को ऐेसे किसी भी हालत से निपटने और कानून-व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिख कर किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान को लेकर राज्य सरकार की मंशा से अवगत कराया।


उन्होंने कहा है कि किसानों के लगातार धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह किसानों के एकत्रित होने की संभावना है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इन स्थितियों से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूर कदम उठाने का निर्देश दिया जाए। किसानों एवं किसान संगठनों से संवाद बनाकर रखा जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

'