Today Breaking News

बलिया में नृत्य करने के विवाद में गांव में बोला धावा, 9 घायल और 2 की हालत गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के नरहीं ग्राम पंचायत के हरदेला पकडी राजभर बस्ती के पुरुष व महिलाएं गुरुवार को सुबह जब खेती व घरेलू कार्य में व्यस्त थीं उसी समय दो दिन पुरानी रंजिश को लेकर मझौंवा यादव बस्ती के दो दर्जन लोगों ने धावा बोल जम कर मारपीट की। इस में छह महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल पीएचसी ले जाया गया जहां के डाक्टरों ने दो को सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया है। शेष का उपचार पीएचसी पर चल रहा है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

15 दिसंबर को हरदेला पकडी राजभर बस्ती निवासी राजेंद्र राजभर की लडकी की शादी थी। रात में आर्केस्टा का नृत्य चल रहा था, इसी दौरान मझौंवा के युवक भी नाच देखने आए हुए थे। इस दौरान स्टेज पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। उसी रात हरदेला पकडी के दो युवकों की पिटाई कर दी गई । उसी दिन से दोनों पक्षों में रंजिश चल चल रही थी। गुरुवार को सुबह मझौंवा के दो दर्जन लोग लाठी, डंडे, फावडा, हाॅकी से लैस होकर हरदेला पकडी पर धावा बोल दिया। इस दौरान जो जहां मिला उसी को पीटा और घरों में तोड फोड की गई। मारपीट की घटना के समय करीब दो सौ लोग तमाशबीन बने रहे।

घटना की सूचना मिलते ही नगरा सहित कई थानों की फोर्स पहुंच कर हमलावरों को खदेडा। इस घटना में एक ही पक्ष के सत्येंद्र (16), रुनिया देवी (40), अनूप कुमार (18), रंजन देवी (21), विमला देवी (36), हेवंती (30), गीता देवी (40), प्रमोद राजभर (14), अनुरागी देवी (70) घायल हो गए। इसमें सत्येंद व रुनिया देवी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।


'