Today Breaking News

Ghazipur: शिक्षा पद्धति और संरचना से रूबरू हुए नए शिक्षक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, डायट सैदपुर में सोमवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत नवनियुक्त शिक्षकों को रीति और नीति से परिचत कराया गया। शिक्षकों को विभागीय संरचना, विद्यालय के बुनियादी ढांचे, कक्षा प्रबंधन, शिक्षण पद्धतियों, शिक्षा में नवाचार, छात्र-अभिभावक सामंजस्य, परिषदीय परीक्षा प्रणाली, शिक्षक जीवन के अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, अवकाश प्रणाली, खेलकूद, राष्ट्रीय सेवायोजना आदि की जानकारी दी गई।

माध्यमिक स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन, शिक्षण पद्धति व अन्य क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। शासन से जिले में राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में जुटा है। सोमवार को 25-25 के चार बैचों में संचालित शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उप शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण के उद्देश जनपद की भौगोलिक स्थिति तथा जनपद के संख्यात्मक स्थिति पर उद्बोधन दिया गया। विद्यालय की अन्य विषय वस्तु पर प्रशिक्षित कराया। शिक्षकों को ध्यानाकर्षण, शिक्षक संग्रह, आधार शिला , ई पाठशाला एवं मानव संपदा के साथ सामुदायिक सहभागिता पर एसआरजी शिक्षक संकुल के कार्य एवम एवं दायित्व की चर्चा पर आज होगी। प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, डॉ सर्वेश राय सुमन तिवारी, प्रीति सिंह, अंकिता सिंह आदि रही। जो शिक्षक भी दीक्षा पर पंजीकृत नहीं थे उन्हें तुरंत पंजीकृत किया गया।

'