Today Breaking News

Ghazipur: पुलिस मुठभेड़ में दो वांटेड अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान  के तहत थानाध्यक्ष बरेसर मय हमराहीयान देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधियों के तिराहीपुर में मौजूद थे, कि वही पर स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव मय हमराहीयान आकर मिले आपस में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में बातचीत की जा रही थी कि रसड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी, जिससे संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। 

बाइक चालक द्वारा बाइक न रोककर वापस मुड़कर जाने का प्रयास किया तथा पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा असलहा निकालकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा बचाव करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर तिराहीपुर तिराहे से बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान एक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसका नाम रामअवध उर्फ शेरू राजभर पुत्र मानिक चन्द्र, नि0-ग्राम रेन्गा, थाना बरेसर, गाजीपुर व पीछे बैठें व्यक्ति का नाम राहुल राय पुत्र मुन्ना राय, नि0 ग्राम देवरिया, थाना जमानिया, गाजीपुर है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांकः12/13.10.2020 की रात्रि में बरेसर चट्टी से एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल चुराया था, जिसके संबंध में थाना बरेसर पर  मु0अ0सं0-185/2020, धारा-379 भादवि पंजीकृत है। 


इसी चुरायी हुई अपाचे मोटरसाइकिल से अपने मित्र राहुल राय के साथ दिनांकः15.10.2020 को मिलकर यूनियन बैंक के बगल में ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारी से पैसा लेकर जाते समय काशीनाथ एम0एल0सी0 स्कूल सड़क पर केन्द्र संचालक को पिस्टल सटाकर उसका पैसों से भरा बैग छिन लिया था। इसके संबंध में थाना बड़ेसर पर मु0अ0सं0-186/2020, धारा-392 भादवि पंजीकृत है। पैसा लूटने के बाद हम लोग जा रहे थे कि अचानक गाड़ी बंद हो गई, काफी प्रयास के बाद भी गाड़ी चालू नहीं हुई । तभी वहाँ पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर खड़ा था कि हम लोगों ने उससे चाभी मांगा, परन्तु उसके द्वारा चाभी व मोटरसाइकिल नहीं दी जा रही थी, जिससे गुस्से में आकर राहुल द्वारा व्यक्ति के पीठ पर गोली मारकर हमलोग मोटरसाइकिल लेकर भाग गये थे। 


रास्ते में बैंग को चेक किया तो उसमें लैपटाप व पैसा था। जिससे पकड़े जाने के डर से लैपटाप को रास्ते में फेक दिया था। इसके संबंध में थाना बरेसर पर मु0अ0सं0-187/2020, धारा-302, 394 भादवि पंजीकृत है। तीन माह पूर्व शेरू व राहुल द्वारा गाजीपुर से बलिया जाते समय अटवा मोड़ के पास एक वृद्ध व्यक्ति से 20,000/- रूपये छीन लिये थे। दिनांकः21.11.2020 को थाना मरदह क्षेत्र में रवि सिहं उर्फ चंदन सिहं पुत्र देवप्रताप सिंह, नि0- ग्राम छोटकी कोयलाबारी, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के कहने पर सनी कुमार गौतम पुत्र रविन्द्र कुमार,नि0 कबीरपुर, थाना मरदह, गाजीपुर को गोली मारकर भाग गये थे। इसके संबंध में थाना मरदह पर मु0अ0सं0-338/2020, धारा-147,148,307,120बी भादवि 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्तों के गिरफ्तारी के संबंध में थाना बरेसर पर मु0अ0सं0-215/2020, धारा-307 भादवि व मु0अ0सं0-216/2020 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत किया गया। आईजी वाराणसी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपये इनाम देने का ऐलान किया है।

'