Today Breaking News

Ghazipur: विधायक सुनीता सिंह ने किया सामुदायिक शौचालय का उद्धाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये स्वच्छता मिशन के तहत कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के पश्चिम दिशा की तरफ महिला, पुरुष व बच्चों के लिये बनायी गयी सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने किया। 

उन्होंने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये 7 लाख 50 हजार की लागत से चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल स्थित पश्चिम दिशा की ओर 3 अदद महिलाओं के लिये तथा 3 अदद पुरुष के लिये और 3 अदद बच्चों के लिये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये शासन स्तर से लेकर विभागीय स्तर पर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान नवीन कुमार, जेपी पांडेय, खण्ड विकास अधिकारी हरि नारायण, बृजनन्दन सिंह, अवधेश सिंह, सुनील सिंह, मानवेंद्र सिंह, कृष्णानन्द, अजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 
 '