बनारस में नाव पर बर्थ डे मनाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बचाए गए सभी नौ लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रविवार शाम को जानकी घाट पर एक नाव पलटने से कई लोग डूब गए। शाम के समय लोग नाव पर सवार होकर घाट घुमने निकले थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोग जुट गए।
बचाव कार्य के लिए मांझी-मल्लहा खुद ही जुटे रहे। नौ लोगों को बचा लिया गया। स्थानीय लाेगों के अनुसार नाव पर सवार लोग सेल्फी लेने के चक्क्र असंतुंलित हो गए और नाव पलट गई। नाविक के अनुसार नाव पर सवार लोग बर्थ डे मना रहे थे और नशे में थे। उनके साथ दो लड़कियां भी थी। घटना की सूचना पर जल पुलिस, संबंधित थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट गई।
अस्सी घाट से दशाश्वमेध की ओर जा रही नाव जानकी घाट के सामने पलट गई। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस और जल पुलिस डूबे लोगाें की तलाश में लग गई। लोगों के बचाने वाले कृष्णा नाविक ने बताया कि नाव में सवार लोग नशे में थे और बार-बार इधर-उधर कर रहे थे। मना करने पर नहीं माने अौर इस बीच नाव पलट गई। नाव पर सवार लोग जन्म दिन मना रहे थे।