Ghazipur: मनोज सिन्हा ने दी थी 'मोबाइल क्लीनिक' की सौगात, ग्रामीणों का हो रहा निशुल्क इलाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां मंडल प्रथम में विकास पुरुष मनोज सिन्हा द्वारा प्रदत्त मोबाइल क्लीनिक द्वारा आज ग्राम सभा कवला जखनियां में लोगों का निशुल्क इलाज और दवा वितरण किया गया। लोगों के रक्तचाप की जांच भी की गई और इस ठंड के मौसम में लोग कोरोना से कैसे बचाव करें, खुद को कैसे स्वस्थ रखें सारी बातें एम बी बी एस डॉक्टर अरविंद कुशवाहा द्वारा बताई गई।
इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा पूर्व सांसद कैबिनेट मंत्री वर्तमान में उप राज्यपाल जम्मू एंड कश्मीर मनोज सिन्हा द्वारा यह मोबाइल क्लीनिक सेवा एम्बुलेंस उनके सांसद रहते हैं जिले में प्रदत्त कराई गई थी, जिसके माध्यम से पूरे जनपद में लोगों का निशुल्क इलाज और दवा आज भी उपलब्ध कराई जाती हैं। मनोज सिन्हा भले ही जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल बन गये हो पर उनका दिल और दिमाग हमेशा गाजीपुर की जनता के लिए समर्पित रहता है। बीच में गृह जनपद में अपने आकर लोगों से रूबरू भी हुए और क्षेत्र के विकास का भरोसा भी दिलाया। वर्तमान में श्री सिन्हा जी जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भरोसे को कायम करते हुए जम्मू कश्मीर में विकास के कार्यों को गति दी है और वहां के लोगों को देश के प्रधानमंत्री के प्रति भरोसा दिलाया है, इसकी चर्चा अपने देश में ही नहीं पूरे विश्व में हो रही हैं। धारा 370 के कारण जम्मू एंड कश्मीर में विकास कम, आतंकवाद ज्यादा था, धारा 370 के हटने के बाद लोगों के अंदर जो भाजपा सरकार के प्रति दुर्भावना थी, मनोज सिन्हा जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देख कर उनका भ्रम दूर हुआ है और वहां के क्षेत्रीय लोगों ने अपना पूरा भरोसा लोकतंत्र के आस्था पर जताया है।
वहां के लोकल पंचायत चुनाव में बढ़ बढ़ चढ़कर भागीदारी की है निश्चित रूप से यह सब कुशल नेतृत्व मनोज सिन्हा जी के कारण संभव हुआ है। मनोज सिन्हा जी कोहिनूर हीरा वह जहां भी रहेंगे अपनी चमक बिखेरते रहेंगे। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा यह मोबाइल क्लीनिक अगले हफ्ते तक जखनिया मंडल प्रथम के विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज करेगी। सभी सेक्टर प्रमुख और बूथ प्रमुख को उन्होंने आग्रह किया लोगों को इसकी जानकारी दे जिससे लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर लगभग 100 मरीजों का निशुल्क इलाज और दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह, जंजाली विश्वकर्मा, अनिल राम, दिनेश गुप्ता सहित मोबाईल क्लीनिक स्टॉफ डॉक्टर अरविंद कुशवाहा, टेक्नीशियन जावेद अहमद, फार्मासिस्ट राजकुमार गुप्ता, एमएमसी इंचार्ज कमलेश कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सत्यम राय मौजूद रहें।