बनारस में सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए जॉन अब्राहम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अपने खास अंदाज और अभिनय के कारण युवाओं की पसंद अभिनेता जॉन अब्राहम गुरुवार को वाराणसी में फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। चोटिल जॉन को सुंदरपुर स्थित एपेक्स हॉस्टिपल में उपचार के लिए ले जाया गया।
एपेक्स में चोटिल हाथ का एक्स-रे किया गया। दाहिने हाथ की एक अंगुली में मोच है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ स्वरूप की निगरानी में उनका उपचार किया गया। जॉन सत्यमेव जयते के सिक्वल सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के लिए गुरुवार सुबह ही लखनऊ से बनारस आए। फिल्म का फाइटिंग सीन गंगा किनारे पंचकोट घाट स्थित एक भवन में फिल्माया जा रहा था। पहले दिन की शूटिंग के सेकेंड हाफ में एक फाइटिंग सिक्वेंस में जॉन अब्राहम चोटिल हो गए। नेता के गुर्गे पर घूंसों की बरसात करने वाले दृश्य के फिल्मांकन के दौरान जॉन का दाहिना हाथ प्राचीन इमारत के दरवाजे पर लगे पत्थर से टकरा गया। चोट के बाद भी जॉन ने सीन पूरा किया। अगला सीन तैयार होने से पहले उन्हें अंगुली में दर्द महसूस हुआ। हालांकि इसके बाद भी जॉन ने पहले दिन की शूटिंग का शिड्यूल पूरा किया।
गुपचुप तरीके से ले गए अस्पताल
जॉन को गुपचुप तरीके से एपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। उनके उपचार के लिए जो पर्चा कटाया गया उसपर भी उनका नाम सिर्फ जॉन ही लिखवाया गया। मेहंदी रंग की टोपीवाली जैकेट और चेहरे पर मास्क लगाए जॉन को पहचानना मुश्किल था। चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान जब जॉन ने जैकेट की टोपी हटाई तब मेडिकल स्टाफ को पता चला कि उनके अस्पताल में जॉन अब्राहम का उपचार हो रहा है। जॉन के अस्पताल पहुंचने की पूर्व सूचना सिर्फ डॉ स्वरूप को थी।
30 तक बनारस में रहेंगे जॉन
लखनऊ में सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग पूरी करने के बाद जॉन वाराणसी आए। फिल्म की शूटिंग के लिए वह 30 दिसंबर तक बनारस में रहेंगे। इस दौरान चेतसिंह घाट, अस्सी घाट और सारनाथ क्षेत्र में फिल्म के दृश्य शूट किए जाएंगे। सत्यमेव जयते-2 एक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। निर्माता भूषण कुमार और निखिल आडवाणी हैं। जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला फिल्म के प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। यह 2018 की सफल फिल्म सत्यमेव जयते की अगली कड़ी है। अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग बीते 20 अक्तूबर से चल रही थी। फिल्म को ईद के दौरान 12 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।