बीएचयू में निकली हैं स्टाफ नर्स की वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम,वाराणसी. बीएचयू में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां स्टाफ नर्स की नियुक्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2020 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. खास बात यह है कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
ये है चयन प्रक्रिया
बीएचयू में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. कुल चार पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को ए 4 साइज के पेपर पर आवेदन करना होगा आप्लिकेशन फॉर्म में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि डिटेल देनी होगी.