Today Breaking News

Ghazipur: प्रथम चरण में जिले के 13341 स्वास्थ्यकर्मियों का होगा कोरोना टीकाकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के टीकाकरण को लेकर प्रथम चरण में जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का टीकाकरण होगा। जनपद के 25 सरकारी अस्पतालों और 141 प्राइवेट अस्पतालों के 13341 लोगों का डाटा सरकार के कोविड पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें से अब तक 11556 सरकारी अस्पताल के कर्मचारी और प्राइवेट अस्पतालों के 1775 लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कराया जा चुका है। वहीं सभी ब्लाकों जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की ट्रेनिग 18 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिए तीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर जनपद को प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें आने वाले वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक के साथ ही जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में 10 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसका मुख्य काम टीकाकरण करना है। प्रत्येक टीम में चार सदस्य शामिल होंगे। डा. उमेश ने बताया कि प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्यकर्मी के साथ ही प्राइवेट रजिस्टर्ड क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलाजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का डाटा कोविड पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका है।



सीएमओ कार्याल्य में बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस शुरू

प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का निर्देश दिया है। इसके क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना शुरू किया गया। इसमें करीब 91 कर्मियों ने अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्य ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने का कार्य सुबह से ही शुरू किया गया। इसके बिना किसी का वेतन नहीं मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कुल 104 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें से 91 कर्मियों ने अपना बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाया है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी और एडिशनल पीएचसी पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जनपद में चलने वाले 57 एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।

'