Today Breaking News

Ghazipur: किसान आंदोलन के समर्थन में फूंका अडानी व अंबानी का पुतला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद. नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के चल रहे देशव्यापी आंदोलन के समर्थन व सरकार के रवैए के विरोध में शुक्रवार को जनसंघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में कृषक, मजदूर, किसान व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने तहसील मुख्यालय पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उद्योगपति अडानी व अंबानी का पुतला फूंका। इसके पश्चात तहसील परिसर में पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। क्रय केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर धान की खरीद में तेजी लाने की मांग की गई।

सभा में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संदीप कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के विरुद्ध तीन कानून लाकर उन्हें बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है। वहीं, किसानों के जमीन को पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है। इस सरकार में अंबानी व अडानी मालामाल हुए हैं और देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता डा. श्रीनारायण सिंह यादव ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को न मानकर अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए देश के अन्नदाताओं को चुनौती दे रही है, जिसका किसान, कृषक मजदूर और युवा मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कमर कस लिए हैं। 


पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने कहा कि दिल्ली में किसानों के चल रहे ऐतिहासिक आंदोलन पर सबकी नजर है लेकिन सरकार किसानों के मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने धान क्रय केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर व बोरा उपलब्ध कराकर खरीद में तेजी लाने की मांग की। कहा कि किसानों का उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डा. श्रीनारायण यादव, विजय राव, रवींद्र यादव, संतोष यादव, पारस यादव, सुगंति कुशवाहा, मुन्ना यादव, आशा, शिवबली राजभर, नीरज राम, सत्य नारायण, श्रीप्रकाश, सुभाष, डा. वसीम अख्तर, दयाशंकर आदि थे। अध्यक्षता चंदा यादव व संचालन मुन्ना यादव ने किया।

'