Ghazipur: वाहन के धक्के से टूटा हमीद सेतु का हाईटगेज बैरियर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना के अन्तर्गत हमीद सेतु के पास ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए लगाए लोहे का हाईटगेज बैरियर शनिवार की रात फिर टूट गया। वाहनों के आवागमन से करीब एक बजे अज्ञात वाहन के धक्के से टूट गया। वाहन चालक खुद को पकड़े जाने के डर से मय वाहन समेत भागने में कामयाब रहा। पुलिस के द्वारा पीछा करने के बावजूद वह पकड में नहीं आ सका, यह तो संयोग रहा कि वाहन के धक्के से टूटते वक्त रात का समय होने से वाहनों का आवागमन काफी कम था। अन्यथा दिन में इसके टूटते समय किसी बड़े हादसे से रोका नहीं जा सकता था। पुलिस ने टूटे बैरियर की मरम्मत दोपहर तक करा दी।
शनिवार की देर रात हमीद सेतु के किनारे टूटे हाईटगेज बैरियर को रविवार को पुलिस ने मरम्मत शुरू कराकर दुरुस्त कराया। राहगीरों व वाहन चालकों को करीब एक घंटे तक चले मरम्मत पूरा होने तक परेशानी उठानी पड़ी। तब जाकर लोगों ने सुकुन महसूस किया। मरम्मत के दौरान धीरे-धीरे वाहन एक तरफ से दूसरे तरफ को आ जा रहे थे। रजागंज की तरफ लगा हाईटगेज बैरियर वाहनों के धक्के से दो बार टूट चुका है, लेकिन इस दौरान कोई बडा हादसा नहीं हुआ, जो राहत देने वाली बात है। क्षेत्रीय राहगीरों का तो यहां तक कहना है कि अगर दिन में इस तरह की घटना होती तो निश्चित ही उसके नीचे से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी छोटे आने के साथ ही बडा हादसा भी हो सकता था जो नहीं हुआ सुकुन की बात है।