Today Breaking News

बदले समय और बदले दिन से चलेगी गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल प्रशासन ने कुछ और विशेष गाड़ियों की समय सारिणी में बदलाव किया है। टाइमिंग संशोधन के बाद 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से रवाना होगी। जबकि 05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल की आवृत्ति बढ़ायी गई है। यह ट्रेन 10 अप्रैल से हर रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को (सप्ताह में पच दिन) गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित समय-सारणी के अनुसार 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 07.15 बजे, बस्ती से प्रस्थान कर तीसरे दिन 13.40 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। 


02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सिकन्दराबाद से रात 9.35 बजे प्रस्थान तीसरे दिन बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.12 बजे छूटकर 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे। वहीं 05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को (सप्ताह में पांच दिन) गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 06.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.47 बजे, शोहरतगढ़ से 07.08 बजे, बढ़नी से 07.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में 05066 पनवेल-गोरखपुर विशेष गाड़ी 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को (सप्ताह में पांच दिन) पनवेल से 3.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बढ़नी से 9.05 बजे, शोहरतगढ़ से 9.29 बजे, सिद्धार्थनगर से 9.51 बजे और आनन्दनगर से 10.17 बजे छूटकर तीसरे दिन 00.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।

'