Ghazipur: गहमर की महिला प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के गहमर की महिला ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों पर शौचालय निर्माण की धनराशि में गड़बड़ी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव के पात्रों को लिए 2238 शौचालय निर्माण की धनराशि आई थी, लेकिन एक हजार पात्रों का ही शौचालय बन सका। इसमें आपसी मिलीभगत कर 1238 अपात्रों को इसका लाभ दिया गया। जांच में एक करोड़ 66 लाख 68 हजार रुपये का दुरुपयोग पाया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव को खुले में शौच मुक्त करने के उद्देश्य से सर्वे कराकर 2238 पात्रों को शौचालय का लाभ दिलाने के लिए सूची भेजी गई थी। शासन की ओर से एशिया के बड़े गांव में शामिल गहमर गांव के इन पात्रों के नाम स्वीकृत करने के साथ धनराशि भेज दी थी।
जबकि सूची में शामिल करीब एक हजार पात्रों का ही शौचालय निर्माण हो सका, जबकि करीब 1238 अपात्रों का शौचालय निर्माण कराया गया, जो शासन व विभाग की सूची मेें शामिल ही नहीं थे। ऐसे में जब पूरे मामले की जांच हुई तो शौचालय निर्माण के नाम पर हुई गड़बड़ी की कलई खुलकर सामने आ गई।
डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ मदन मोहन गुप्ता पंचायत ने बीते 21 दिसंबर की देर रात ग्राम प्रधान मीरा दुर्गा चौरसिया, वर्तमान सचिव अवधेश खरवार एवं तत्कालीन सचिव राधेश्याम यादव के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इससे अन्य ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने बताया कि गांव में पात्रों के लिए 2238 शौचालय निर्माण के लिए गए थे, लेकिन करीब एक हजार ही पात्रों का शौचालय बन पाया। जबकि करीब 1238 शौचालय ऐसे बने हैं, जिनका सूची में नाम नहीं है। ऐसे में एक करोड़ 60 लाख 68 हजार रुपये का दुरुपयोग किया गया है। इससे महिला ग्राम प्रधान सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।