Today Breaking News

Ghazipur: पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए दिया गया पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनिया क्षेत्र के वासी ट्रेन द्वारा मऊ वाराणसी आने जाने में हो रही परेशानी संबंधित पैसेंजर ट्रेनों के बंद को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम लिखित पत्रक जखनियां स्टेशन मास्टर को इनरु राम को सौंपा और यात्रियों को हो रही परेशानियों से लिखित अवगत कराया। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कोविड-19 को लेकर लंबे अंतराल से पैसेंजर ट्रेनों को बंद करके रखा गया है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूर ही था। 

वर्तमान परिस्थिति में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड-19 विजय प्राप्त हुई हैं, और लोगों के सूझबूझ से इस रोग पर बहुत ही काबू पा लिया गया है जो बहुत ही सुखद है। पर जब से अनलॉक खुला है लोगों का आवागमन बढ़ा हैं। जखनिया क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है और इस क्षेत्र में परिवहन का मुख्य साधन रेल ही है, लोगों को पैसेंजर ट्रेनें बंद होने से लोगों बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है जिनके लिए रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य है किंतु जखनिया स्टेशन पर रविवार और बुधवार को रिजर्वेशन काउंटर बंद रहता है जो इस क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या पैदा करता है। वर्मा ने कहा पूर्वत में चौरी चौरा का स्टॉपेज यहां था जो इस समय निरस्त चल रहा है उसको बहाल किया जाये। 

फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट

मऊ से वाराणसी के बीच में चाहे पिपरीडीह स्टेशन हो, दुल्लहपुर, जखनियां, सादात, माहपुर, रजवाड़ी, कादीपुर इन क्षेत्रों से कोई भी सीधा संपर्क मार्ग मऊ और वाराणसी के लिए नहीं है। पैसेंजर ट्रेनें ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाईन है जिसके माध्यम से लोग व्यवसाय हेतु, इलाज हेतु, शिक्षा हेतु रोज आते जाते हैं। पर ट्रेनों के बंद होने की वजह से बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए निश्चित रूप से रेलवे को इस पर विचार करें और 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन मऊ से वाराणसी के बीच चलाया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकें। क्षेत्र के लोग कोविड-19 के जो भी नियम कानून है उसके प्रति कटिबद्ध हैं। उक्त अवसर आईटी सेल के प्रशांत सिंह, मंडल मंत्री ओमप्रकाश दूबे, शोभनाथ पाण्डेय, राजदीपक सिंह, अरुण सिंह, संजीव त्रिपाठी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

'