Today Breaking News

Ghazipur: भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के विस्‍तार से एनडीए और यूपीए के नेताओं में बेचैनी- ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के विस्‍तार से एनडीए और यूपीए के लोडर नेताओं में बेचैनी है। 

ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि भागीदारी संकल्‍प मोर्चा में हम लीडरों को इकट्ठा कर रहे हैं और एनडीए और यूपीए के में पिछड़ों और दलितों के लोडर नेताओं को इकट्ठा किया जाता है। भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के नेता अपने विचार व्‍यक्‍त करते हैं और अपने समाज के लिए लड़ते हैं जबकि एनडीए और यूपीए में लोडर नेता अपने मालिक की भाषा बोलते हैा। भागीदारी संकल्‍प मोर्चा से दोनों बड़े गठबंधनों में बेचेनी है। 


इसलिए लोडर नेता अनाब-सनाब बयान दे रहे हैं। पिछड़ों और दलितों के हितैषी बनने वाले सत्‍ताधारी नेता बचाएं कि 75 जिलों में कितने उनके समाज के डीएम, एसपी, एसडीएम व थानेदार हैं। कितने पिछड़ों को छात्रवृत्ति मिली हैं इसपर कोई नेता नही बोल रहा है। श्री राजभर ने बताया कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है कि भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के लीडर सत्‍ता में आते ही शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य नि:शुल्‍क और अनिवार्य होगा। वंचित समाज को नौकरी और रोजगार मिलेगा।

'