Today Breaking News

Ghazipur: पुलिस ने दौड़ाकर दबोचा बदमाश, तलाशी में मिला कट्टा व कारतूस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत तलाश संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवा मोड के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया. 

आज सुबह चार बजे भोर में पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रेवतीपुर तीलवा मोड़ के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा दिखाई दिया जब पुलिस की गाड़ी उसके नजदीक पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा यह देख पुलिस को शक हुआ और यह उस युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली गई थी उसके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा के साथ अभियुक्त अरविन्द कश्यप पुत्र प्यारे लाल कश्यप नि0 ग्राम महमदपुर हथिनी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया । 


इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था युवक का चालान कर उसे जेल भेज दिया इस इस दौरान पुलिस टीम में एसआई सुनील कुमार, कृपाशंकर उपाध्याय, महेश प्रसाद, असर्फी लाल ,रविशंकर चौधरी आदि रहे।

'