Ghazipur: तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैदपुर थाना क्षेत्र के जौहरगंज घाट के पास का है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि औड़िहार चकिया निवासी सुजीत(18) सैदपुर स्थित एक निजी दुकान में काम करता था। साइकिल से वह आज दुकान के लिए जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।