Today Breaking News

रिश्तेदारी को निकले गाजीपुर के युवक का बाराबंकी में अपहरण, मोबाइल पर मांगी दो लाख की फिरौती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर के मोहल्ला कटरा में किराए पर रह रहा युवक रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला लेकिन लापता हो गया। इसके बाद उसके दोस्त के मोबाइल पर युवक के मोबाइल से मैसेज आया जिसमें उससे दो लाख की फिरौती मांगी गई थी। दोस्त ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। अपहृत युवक गाजीपुर जिले का निवासी है। गाजीपुर जिले के धौआरा नजदीक रेलवे लाइन का निवासी अमरजीत चौहान बाराबंकी नगर कोतवाली के मोहल्ला कटरा निवासी रवि श्रीवास्तव के मकान में एक माह से किराए के कमरे में रह रहा था। उसके दोस्त पंकज ने बताया कि शाम को वह लखनऊ अपने बाबा को देखने जाने की बात कहकर गया था। लेकिन रात में अमरजीत नहीं लौटा।

पांच दिसम्बर की सुबह अमरजीत के मोबाइल से पंकज के मोबाइल मैसेज के जरिए दो लाख रुपये फिरौती की मांगी गई थी। साथ ही बैंक अकाउंट नंबर बताया गया था। पंकज गिरि ने यह सूचना शनिवार को ही कोतवाली नगर पुलिस को दी। पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों की पड़ताल में अमरजीत  के मोबाइल की लोकेशन बहराइच में मिली। वहां टीमें पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही है। सीओ सिटी सीमा यादव ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है। मामले की जांच की जा  रही है।

'