Today Breaking News

Ghazipur: ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदौर के पास रविवार की देर शाम ट्रैक्टर के धक्के से मरदह थाना के फेफरा गांव निवासी मुराही देवी (55) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। मृत मुराही के पुत्र गगनदीप कुमार ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

मुराही देवी रविवार की शाम टहल रही थीं। वह कुछ दूर जाने के बाद लौटते समय गांव के पास पहुंची थीं कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे वह गिर गईं और उसी में फंसकर ट्रैक्टर के साथ कुछ दूर तक घसीटती गईं। जब तक लोग जानकारी के बाद जुटते चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। स्वजन गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मुराही देवी के पति रामसुगी राम की 1999 में भूमि विवाद में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद मुराही खेती व मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थीं। इनके पुत्र व एक पुत्री हैं। बेटा गगनदीप कुमार बड़ा है। वह घर पर रहकर खेती-बारी का काम करता है। पुत्री पम्मी की शादी अभी बीते अक्टूबर में हुई थी। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। गगनदीप कुमार ने ट्रैक्टर चालक आरिफ अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


पुलिस ने शव लेने से किया इन्कार

मृत मुराही के परिजन शव लेकर मरदह थाने पहुंचे तो उन्हें अजीब हालात का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सीमा विवाद के कारण शव लेने से इन्कार कर दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर कासिमाबाद कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसकी लोगों में चर्चा रही। उधर, जहां परिजनों को लोग ढांढस बंधाते रहे, वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जले।


'