Ghazipur: 18 दिसंबर से पटना-डीडीयू रेल खंड पर दौड़ेगी विभूति एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में आठ माह से बंद हुई विभूति एक्सप्रेस आगामी 18 दिसंबर से पटना डीडीयू रेल खंड पर दौड़ेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा-प्रयागराज (रामबाग) के बीच चलेगी। इसके सभी कोच आरक्षित होंगे। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से हावड़ा और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन विभूति एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रात आठ बजे हावड़ा से चलेगी। अगले दिन 19 दिसंबर को दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह 6.38 बजे पहुंचेगी और सुबह 6.40 बजे रवाना होकर सुबह 6.50 बजे जमानियां स्टेशन पहुंचेगी। फिर सुबह 6.52 बजे डीडीयू को रवाना होगी और दोपहर 12 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज रामबाग से दोपहर 3.40 बजे छूटेगी और वाराणसी होते हुए जमानियां स्टेशन पर शाम 7.39 पर पहुंचेगी। रात 7.54 बजे दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दानापुर कमर्शियल कंट्रोल की ओर से स्पेशल ट्रेन विभूति एक्सप्रेस के परिचालन होने की जानकारी दी गई है।
मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू
दिलदारनगर (गाजीपुर) : पटना-डीडीयू रेल खंड के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। अप लाइन में सुबह11.48 बजे और डाउन लाइन में दोपहर 3.48 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी। कोरोना संक्रमण के चलते बीते 21 मार्च से रेलवे ने पटना-डीडीयू मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था। पुन: 240 दिन बाद पैसेंजर ट्रेन 21 नवंबर से शुरू हुई लेकिन 10 दिन बाद 30 नवंबर को रेलवे ने बंद कर दिया था। इससे लोकल यात्री सहित व्यापारियों, छात्र, किसानों को डीडीयू, वाराणसी व बक्सर आने जाने में परेशानी होने लगी। क्षेत्रीय लोगों ने डीआरएम को पत्र भेजकर पैसेंजर ट्रेन चलाने की पुरजोर मांग की थी। इसे देखते हुए दानापुर मंडल की ओर से मेमो ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू किया गया। इस ट्रेन का ठहराव पटना से डीडीयू के बीच सभी स्टेशनों पर किया गया है।