Ghazipur: बाराचवर रसड़ा मार्ग से गुजरने में हो रही फजीहत, प्रतिदिन कोई न कोई हो रहा घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, अगर आपको तहसील मुख्यालय से परसा मोड़, बाराचवर होते रसड़ा की ओर जाना हो तो अपना इरादा बदल दें। कारण वह सड़क पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं वाहनों के आवागमन से उड़ती धूल और भी परेशान करके रख देगी।
सपा शासन में जनपद की सीमा स्थित तिराहीपुर से बाराचवर ब्लाक मुख्यालय होते परसा मोड़ तक करीब 32 करोड़ की धनराशि से सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था। बाराचवर से परसा के बीच का कार्य लगभग तीन वर्ष पूर्व पूरा हुआ था। सड़क निर्माण को लेकर शुरू से ही सवाल उठता रहा। निर्माण के कुछ ही दिन बाद परसा मोड़ से परानपुर के बीच सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। वर्तमान में बाराचवर से तिराहीपुर के बीच सड़क टूट कर पूरी तरह से मिट्टी के चकरोड की शक्ल अख्तियार कर चुका है। इस रोड पर ही दिन रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी की ढुलाई कर रहे ओवरलोड डंपरों ने इसकी सेहत को और बिगाड़ कर रख दी है।
इस रोड से बाइक आदि से आवागमन करने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते पूरी तरह से धूल से नहा जा रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के चलते इस मार्ग पर अजीजपुर चट्टी के पूरब स्थित पुरानी पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहनों को बगल से मिट्टी काटकर बनाए गए डायवर्जन से आवागमन कराया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन कोई न कोई वाहन फंस जा रहे हैं। इससे लोगों को जाम की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है।