Today Breaking News

Ghazipur: ताला काटकर वारदात को अंजाम, 40 हजार नगदी और कपड़ा लगे हाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बस स्टैंड के पास सोमवार की रात कपड़े की दुकान का ताला काटकर चोर 40 हजार नकद सहित लगभग 80 हजार रुपये का कपड़ा चुरा ले गए। मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वहीं लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल कोहरा बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।

दुकानदार मुहम्मद इजहार रोज की तरह देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह कुछ लोगों की निगाह उनकी दुकान पर पड़ी जिसका ताला कटा हुआ था। उसके बाद किसी ने दुकानदार को फोन कर सूचना दी। आनन-फानन में इजहार दुकान पर पहुंचे। वहां का हाल देख सन्न रह गए। उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की जिसमें गल्ले में रखे 40 हजार रुपये और अन्य सामान गायब होने की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी हुई है। 


स्कूल को भी नहीं छोड़ रहे चोर

दुल्लहपुर : थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के आफिस का ताला काटकर सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विज्ञान किट, माइक्रोस्कोप, सबमर्सिबल का स्टार्टर, लाईब्रेरी की कुछ पुस्तकें, स्वीच बोर्ड चुरा लिया। प्रधानाध्यापक ने दुल्लहपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय में एक साल में चार बार चोरी हो चुकी है। हर चोरी की तहरीर थाने पर दी गई लेकिन अब तक किसी चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ। उधर, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

'