Ghazipur: कागज में जल रहे अलाव, ठिठुर रहे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगर में कुछ जगहों को छोड़ कर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। अलाव नहीं जलने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। रोडवेज, लंका, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। केवल स्टेशन पर ही रैन बसेरा के पास अलाव की व्यवस्था की गई हैं जहां लोग गर्मी का आनंद ले रहे हैं। नगरपालिका के छह स्थानों पर अलाव जलाने की पड़ताल कागजी निकली।
ठंड में नगरपालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसका लाभ ठेला, खोमचा एवं आने वाले राहगीर उठाते हैं। तमाम जगहों पर अलाव की व्यवस्था होती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। नगरपालिका की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी लंका बस स्टापेज एवं रोडवेज पर आने वाले राहगीरों को हो रही है। अलाव का इंतजाम नहीं होने से इंसान को इंसान बल्कि उनके साथ जानवर भी ठंड के मारे ठिठुर रहे हैं। हालांकि स्टेशन पर रैन बसेरा के पास अलाव की व्यवस्था है, लेकिन अलाव का इंतजाम कोने में होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा पा रहे हैं।
मोहल्लों में नहीं है अलाव की व्यवस्था
नगरपालिका की ओर से कहीं भी मोहल्लों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि नगरपालिका नगर के कुछ स्थानों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है, लेकिन केवल स्टेशन और महिला अस्पताल को छोड़ कर कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था होने से गरीब तबके के स्थानीय लोग हलकान हैं। लंका पर नहीं जल रहा अलाव
लंका, रोडवेज, जिला अस्पताल एवं गौशाला पर अलाव नहीं जल रहा है, जबकि स्टेशन एवं महिला अस्पताल में अलाव जल रहा है। वहीं नगरपालिका सभी छह जगहों पर अलाव जलाने का दावा कर रहा है। नगर में रेलवे स्टेशन, रोडवेज, लंका, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल एवं गौशाला के पास अलाव की व्यवस्था की गई है। अभी मोहल्लों में अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है। ठंड जब बढ़ेगी तो मोहल्लों में भी अलाव का इंतजाम किया जाएगा।- लाल चंद्र सरोज, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका सदर।