Ghazipur: नंदगंज क्षेत्र में चोरों का आतंक, जनता त्रस्त पुलिस मस्त!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से जहां जनता त्रस्त है, वहीं पुलिस इससे पूरी तरह से अनजान बनी हुई है। फलस्वरूप क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनाएं खूब हो रहीं हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
अब वह मुख्य सड़क पर निर्भीक होकर एक ही रात में छह-सात दुकानों का ताला तोड़कर नकद और सामान लेकर आराम से चले जा रहे हैं। पीड़ित जब पुलिस को तहरीर देते हैं तो वह भी बात टालते हुए वक्त बिताती है ऐसे में कुछ दिन बाद उस प्रार्थना पत्र को बिना रिपोर्ट लिखे रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है। पीड़ित व्यक्ति थाना में तीन-चार दिन दौड़ने के बाद थक-हारकर घर बैठ जाता है। पुलिस भी यही चाहती है कि वह थाना बार-बार न आएं। अब तो लोग चोरी होने की सूचना भी थाना में नहीं दे रहे हैं।
पूछने पर कहते हैं कि जब पुलिस कुछ करती नहीं है तो सूचना देने से क्या फायदा। नंदगंज बाजार में गत दिनों हुई दर्जनों चोरियों का पुलिस राजफाश करने में नाकाम रही है। अभी तीन दिन पूर्व ही देवकली ब्लाक मोड़ स्थित सुभाष पान, चंद्रमा मिष्ठान, कलपू पान, जुग्गू मिष्ठान, जब्बार सैलून, अकरम सैलून तथा कुर्बान टेलर की दुकान का ताला तोड़कर चोर मिठाई, कपड़ा, नकद सहित हजारों रुपये के कीमती सामान चुरा ले गए। लोगों के अनुसार इस ब्लाक मोड़ पर आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले माह भी चोरों ने कई दुकानों में चोरी की थी। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाने की मांग की है।