Ghazipur: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक हवलदार यादव को बेसिक शिक्षाधिकारी बेसिक शिक्षाधिकारी ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया।
उक्त अध्यापक रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित प्राथमिक विद्यालयउत्तरी में तैनात था। बर्खास्तगी के साथ उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी और वेतन वसूली भी होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी रेवतीपुर व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा है।
जखनियां ब्लाक क्षेत्र के ताजपुर सदरजहांपुर गांव निवासी हवलदार यादव का चयन जुलाई 2016 में हुई 15000 शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर हुआ था और उक्त प्राथमिक विद्यालय रेवतीपुर उत्तरी में तैनाती मिली थी। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षाधिकारी सभी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कर रहे थे। इस दौरान हवलदार यादव का इंटरमीडिएट व टेट का प्रमाण पत्र संदिग्ध मिला। जब दोनों प्रमाण पत्रों का संबंधित शिक्षा बोर्ड से सत्यापन कराया गया तो वह फर्जी मिले। इसके बाद विभाग की ओर से हवलदार यादव को नोटिस जारी कर इसका जवाब मांगा गया लेकिन उसने नहीं दिया। लगातार तीन बार नोटिस का जवाब न मिलने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।
फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हवलदार यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। उससे वेतन वसूली भी की जाएगी और एफआइआर भी दर्ज होगा। विभाग में कार्यरत फर्जी शिक्षकों को छोड़ा नहीं जाएगा।- श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट
गबन करने वाली महिला सेक्रेटरी पर मुकदमा
बिरनो ब्लाक के शेखपुर ग्रामपंचायत की सेक्रेटरी हैं बिदु खरवार गांव के विकास कार्य का 10 लाख रुपये गबन करने का आरोप जागरण संवाददाता, गाजीपुर : चेक पर ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विकास कार्य का 10 लाख रुपये गबन करने वाली खंडविकास अधिकारी बिरनो के शेखपुर ग्राम सभा की सेक्रेटरी बिदु खरवार पर जंगीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
बिदु खरवार शेखपुर के साथ भैरवपुर की भी सेक्रेटरी हैं। उन पर भैरवपुर में भी शौचालय निर्माण में पैसे के बंटरबाट का आरोप है। पिछले दिनों शेखपुर के प्रधान मोहन यादव ने शिकायत किया कि गांव की सेक्रेटरी बिदु खरवार ने उनके फर्जी हस्ताक्षर पर विकास कार्य का लगभग 10 लाख रुपये निकाल लिया है। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इस मामले की जब डीपीआरओ ने जांच कराई तो वह सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने बिदु खरवार पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इस पर बिरनो ब्लाक के एडीओ पंचायत नरेश्वर तिवारी ने जंगीपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। डीपीआरओ रमेश चंद उपाध्याय ने बताया कि विकास कार्य में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे।