Ghazipur: धमाके के साथ टूटकर गिरा हाइटेंशन तार, कई घंटे आपूर्ति रही बाधित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे तिवारीपुर गांव के पास तेज धमाके के साथ जमानियां से आने वाला 33 हजार हाइटेंशन विद्युत तार टूटकर गिर गया। इस धमाके से लोग दहल गई वहीं दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे आपूर्ति बहाल कराई।
तार टूटने से ढढ़नी व ताडीघाट विद्युत उपकेंद्रों के तहत आने वाले ढढनी, ईजरी, अधियारा, अंधारीपुर, सोनवल, खजुहां, माधोपुर, मलसा, भगीरथपुर, सुहवल, रमवल, अडरिया, बवाड़ा, भिख्खिचौरा, मेदनीपुर, चकियां उर्फ चकमजीठ, गरूआमकसूदपुर, कालूपुर, सुजानपुर सहित गांवों के हजारों घरों की आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि तार टूटते वक्त संयोग अच्छा रहा कि खेतों में किसान नहीं थे अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। आपूर्ति बंद होने व तार टूटने की सूचना के बाद विभागीयकर्मी सुबह करीब दस बजे मौके पर पहुंच मरम्मत कार्य में जुट गए थे। करीब चार घंटे की मश्क्कत के बाद टूटे तार की मरम्मत होने के वाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो सकी। इसके कारण क्षेत्र अन्तर्गत दर्जनों निजी, राजकीय नलकूप, जलनिगम की पानी टंकियों सहित छोटे-बड़े उद्योग-धंधे ठप पड़ गए।
उधर इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को आनलाइन फार्म भरने को लेकर फजीहत उठानी पड़ी साथ ही उन्हें अध्यापन कार्यों में भी दिक्कत हुई। उपखंड अधिकारी विजय यादव ने बताया कि टूटे तार की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
तार टूटने से आपूर्ति हुई ठप
रेवतीपुर : क्षेत्र के बेटाबर के पास हाईटेंशन तार टूटने से सुबह पांच बजे लगभग दर्जनों गांव की बिजली बंद हो गई। जानकारी होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी ठीक करने में लगे रहे। दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो पाई। हाईटेंशन तार टूटने से रेवतीपुर, तिलवां, गोपालपुर, पकड़ी, नौली, उतरौली, रामपुर, नगदिलपुर, हसनपुरा, गौरा, डेढगांवा आदि गांव के सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया। इस संबंध में जेई हर्षित राय ने बताया कि बेटाबर गांव के पास तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही । तार जोड़ कर सप्लाई शुरू कर दी गई है।