Ghazipur: मनरेगा श्रमिकों को अब एसएमएस के माध्यम से मिलेगा रोजगार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मनरेगा श्रमिकों को रोजगार देने के लिए सरकार ने अब नई तरकीब निकाली है। अगर किसी श्रमिक को अपने गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है तो वह खंड विकास अधिकारी को एसएमएस कर रोजगार प्राप्त कर सकता है। खंड विकास अधिकारी आसपास के किसी गांव में उसे रोजगार उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारियों का मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। अगर उसके बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिलता है तो वह जिला मुख्यालय स्थित मनरेगा सेल में एसएमएस कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया है कि खंड विकास अधिकारियों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर कार्य की मांग की जा सकती है। अगर श्रमिक को कार्य पंचायत स्तर पर नहीं मिलता है तो यह क्षेत्र पंचायत, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एसएमएस के द्वारा कार्य की मांग कर सकते हैं। उपरोक्त दोनों स्थलों पर कार्य नहीं मिलता तो वह श्रमिक मुख्यालय स्तर पर उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) के कार्यालय में कार्यरत प्रमोद कुमार वरिष्ठ सहायक मनरेगा के मोबाइल नंबर 9455628412, इम्तियाज अहमद उर्दू अनुवादक सह वरिष्ठ सहायक मनरेगा गाजीपुर मोबाइल नंबर 8417931029 पर एसएमएस के द्वारा कार्य की मांग कर सकता है।
साथ ही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सेल अजीत कुमार पांडेय से भी 9450485318 पर एसएमएस से कार्य की मांग कर सकते हैं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए दिलीप कुमार सोनकर उपायुक्त श्रम रोजगार से मोबाइल नंबर 8765983070 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मुख्यालय स्तर मनरेगा सेल लखनऊ पर 0522-6713408 एवं टोल फ्री नंबर 18001805999 पर काम की मांग कर सकते हैं। श्रमिकों से अपेक्षा है कि कार्य की मांग करते समय अपना नाम, ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम का नाम, जॉब कार्ड नंबर, विकास खंड का नाम एवं मोबाइल नंबर भी एसएमएस में अंकित करें।
खंड विकास अधिकारियों के नंबर
भदौरा ब्लाक में अरूण कुमार वर्मा मो.नं. 8429832678, भावरकोल में सुशील सिह 8004415783, देवकली में मनोज कुमार वर्मा 9984917940, सदर में अजय पालीवाल 7533888867, जखनियां में संदीप श्रीवास्तव 9415272209, करंडा में सुरेंद्र सिंह राना 9140465445, कासिमाबाद में किशोर कुमार सिंह 9792669254, मनिहारी में धर्मेद्र कुमार मिश्रा 9415846832, मरदह में सीरिष कुमार वर्मा 9013711241, मुहम्मदाबाद में सुशील सिंह 8004415783, रेवतीपुर में सुरेंद्र सिंह राना 9140465445, सादात में गोपाल यादव 9115333999, सैदपुर में दिनेश कुमार मौर्या 9532881644, बाराचवर में शिवांकित वर्मा 9911332230, बिरनो में प्रीति तिवारी 8840308655, जमानियां में हरिनारायण 9451954525 है।