Ghazipur: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची दूल्हा-दुल्हन की कार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास बुधवार की भोर पांच बजे दुल्हन-दूल्हा की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। स्वजनों ने दूसरे गाड़ी से दूल्हा-दुल्हन को दिलदारनगर भेजवाया।
स्टेशन बाजार पुलिस चौकी के पास स्थित मैरिज हाल में मंगलवार की रात दिलदारनगर गांव से बारात गई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह पांच बजे दुल्हन पिकी की विदाई करा कर परिजन घर को जा रहे थे। घना कोहरा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बड़ेसर नहर पुलिया की सीढ़ी पर चली गई। संयोग ठीक रहा कि गाड़ी को नहर में जाने से पहले चालक ने किसी तरह रोक लिया। दूल्हा अजीत ने फोन कर इसकी जानकारी परिजनों को दी। अगल-बगल के लोगों ने दूल्हा-दुल्हन सहित बैठे बच्चों को बाहर निकाला।
चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
खानपुर (गाजीपुर) : वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर गोपालपुर के पास मंगलवार की रात चलती कार में आग लग गई। उसमें सवार कार चालक सहित सभी महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए।
वाराणसी से शादी समारोह में शामिल होकर बलिया के लिए लौट रहा एक परिवार महिद्रा वर्टिगो कार से रात आठ बजे के करीब गोपालपुर के पास पहुंचा। इसी बीच वाहन के इंजन से धुंआ निकलने लगा। चालक ने कार धीमा किया तभी इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। वाहन में बैठे लोग शोर मचाने लगे। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने डायल-112 पर फोनकर पीआरवी के जवानों को मौके पर बुलाया। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कार में चालक सहित छह लोग सवार थे। बाद में दूसरे वाहन से लोग बलिया के लिए रवाना हुए।